धनपुरी के हायर सेकंडरी स्कूल में प्रिंसीपल का बड़ा भ्रस्टाचार
सरकारी रजिस्टर में अपनी छुट्टियों को लेकर की गई छेड़छाड़,लाखो रु का हुआ भ्रस्टाचार
स्लग-धनपुरी के हायर सेकंडरी स्कूल में प्रिंसीपल का बड़ा भ्रस्टाचार
सरकारी रजिस्टर में अपनी छुट्टियों को लेकर की गई छेड़छाड़,लाखो रु का हुआ भ्रस्टाचार
एंकर-जबलपुर के बरेला धनपुरी में हायर सेकंडरी स्कूल की प्रिंसिपल का बड़ा भ्रस्टाचार करने का मामला प्रकाश में आया है साथ ही स्कूल में पदस्थ टीचर के ऊपर में बच्चो से मारपीट और क्लास रूम में सूने के आरोप जनपद उपाध्यक्ष रामेश्वसर साहू ने लगाते हुए जिला पंचायत सीईओ को शिकायत पत्र देते हुए अवगत कराया की स्कूल में पदस्थ प्रिंसिपल बक्शी मैम के द्वारा अनेकों बार छुट्टियां ली गई वही छुट्टियों में भ्रस्टाचार करते हुए सरकारी रजिस्टर में छुट्टियों की जगह प्रजेंट का लेबल लगाकर पूरी पेमेंट का लाभ उठाते हुए शाशन को हानि पहुचाई गई।वही इस मामले की जानकारी डीईओ को भी थी जिसपर प्रिंसिपल और डीओ के बीच 1 लाख रु का लेनदेन हुआ।इसकी जानकारी स्कूल में पदस्थ बेन मैम को थी जिसके द्वारा अपनी मनमानी करते हुए बेन मैम के द्वारा बच्चो के साथ मारपीट की जाती थी और उन्हें जल्दी स्कूल से घर भेजकर बेन मैम स्कूल में आराम से सोते हुए मोबाइल चलाया करती थी।जिसकी तस्वीरे भी सामने आई है।जिसकी शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है।लेकिन किसी प्रकार की कोई भी कार्रवाई नही की गई।वही जनपद उपाध्यक्ष ने सीईओ से दोनो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।मामले में सीईओ ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है ।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट