एलआईसी कर्मचारियों ने मांगो को लेकर किया धरनाप्रदर्शन
LIC employees staged a sit-in protest over their demands
रिपोर्ट: अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। एलआईसी कार्यालय घोसी के प्रांगण मे बुधवार को तृतीय, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने विदेशी निवेश का विरोध,पुरानी पेंशन बहाली आदि मांगो को लेकर नारेबाजी करते हुए धरनाप्रदर्शन कर विरोध जताया।
देशव्यापी आह्वान पर एलआईसी कर्मचारी कामकाज बन्द कर कार्यालय के बाहर इकठ्ठा होकर मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
अध्यक्ष सूरज कुमार एवं महामंत्री शिवम पांडेय ने ने कहा कि यह धरना प्रदर्शन बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश,कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली, तृतीय,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की जल्द भर्ती, आईआरडीए द्वारा बीमा नियमो मे परिवर्तन, एवं निजीकरण के विरोध किया जा रहा है। इससे लाखों कर्मचारियों के हित प्रभावित होने के साथ आम लोगों का भी हित प्रभावित होगा। कहा कि यह पुरी तरह से जनविरोधी है। जब तक कर्मचारी, जनता विरोधी नीतियों को वापस नहीं लिया जाता तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा। सरकार से मांग है कि कर्मचारी हित में इनको वापस ले।
वही बाहर से समर्थन देते हुए विकास अधिकारी संघ के सचिव राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारियों की मांगे सही है। विकासअधिकारी संघ समर्थन करता है।
इस अवसर पर अध्यक्ष सूरजकुमार, महामंत्री शिवमपांडेय, कोषाध्यक्ष अर्पणपांडेय, रामाशीषयादव, विपुल राय,शुभम, रामप्रवेशयादव, अजय गोयल,आयुष,रमेशयादव, सौम्याभारती, भानुप्रताप आदि कर्मचारी उपस्थिति रहे।