आधा दर्जन गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बी ई ओ ने कराया बंद नोटिस जारी की।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र, देवरिया।
क्षेत्र में संचालित हो रहे गैर मान्यता प्राप्त आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण बेसिक शिक्षा अधिकारी बरहज राजकिशोर सिंह द्वारा 10 5 2024 को किया गया खंड शिक्षा अधिकारी बराव गांव में स्थित संतोष पब्लिक स्कूल पर पहुंचे जहां कक्षा 1 से लेकर पांच तक के मान्यता थी लेकिन कक्षा 8 तक विद्यालय चलाया जा रहा था जिसको तत्काल बंद कर प्रबंधक के नाम नोटिस जारी किया तत्पश्चात देवपार स्थित ब्राइट फ्यूचर एकेडमी में आज तक की मान्यता पर दस्तक की कक्षाएं चलाई जा रही थी अनियमितता पाई गई जिसे तत्काल बंद कर नोटिस जारी किया गया और प्रबंधक को विद्यालय बंद का शपथ पत्र देने को निर्देश जारी किया गया चित्रा एकडमी देवपार और नियमित तथा पाई गई और स्थाई मान्यता प्राप्त करने का निर्देश दिया गया बराव क्षेत्र में सूर्य एकडमी और आर यन एकेडमी बिना मान्यता के कक्षा 8 तक संचालित किया जा रहा था जिसे तत्काल बंद कर नोटिस जारी किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करा कर निकट के परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को नामांकन करने को निर्देशित किया गया है। अगर विद्यालय पुनः संचालित किए जाते हैं तो नियम अनुसार आर्थिक जुर्माना एवं प्राथमिक की दर्ज कराई जाएगी ।