मां के नाम एक पेड़”: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पहुंचे कोरौली गांव। किया वृक्षारोपण। 

 

रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।

घोसी।मऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने घोसी तहसील अंतर्गत कोरौली गाव पहुँच कर एक पेड़ माँ के नाम के तहत वृक्षारोपण करने के बाद वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण राय के आवास पहुँच कर उनके भाई की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त किया।

मंत्री एके शर्मा ने “मां के नाम एक पेड़” लगाकर न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि संबंधों और संवेदनाओं से जुड़ी एक गहरी मानवता की भावना भी प्रकट की।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान शर्मा ने कहा “मां सिर्फ जननी नहीं, प्रकृति की तरह पोषण करने वाली शक्ति हैं। मां के नाम एक पेड़ लगाकर हम प्रकृति और ममता—दोनों को नमन कर सकते हैं।इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से भी अपील किया कि हर व्यक्ति अपने माता-पिता या किसी प्रियजन के नाम एक पौधा जरूर लगाए। उन्होंने इसे केवल एक पर्यावरणीय कदम नहीं, बल्कि “भावनात्मक उत्तरदायित्व” करार दिया।पत्रकार प्रवीण राय के बड़े भाई की मृत्यु को दुःखद बताते हुए परिवार के लोगों के साथ संवेदना दिखाई। साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रवीण राय के कार्यो की सराहना करते हुए सार्थक पत्रकारिता की बात कही।

इस अवसर पर चीनी मिल्स लिमिटेड के उप सभापति रजनीश राय, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, वर्तमान जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य, कोरौली ग्राम सभा के अवधेश राय, रामराज राय, संजय राय, विमलकृष्ण राय, पंकज राय ‘बबलू’ इंद्रजीत राय, कक्कू राय, गिरिजा राय, रमेश राय, मनोज राय, दीपक राय, टंकू राय, रामसमुझ पटेल, पवन उपाध्याय सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button