नीलकंठ महादेव मंदिर सज धज कर हुआ तैयार।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
,बरहज देवरिया।
बरहज नगर में स्थित अति प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर श्रावण मास को लेकर तैयारी शुरू हो चुकी है मंदिर के महंत सूरदास जी महाराज ने बताया कि यह मंदिर बहुत पुराना है नगर ही नहीं क्षेत्र के लोगों का इस मंदिर के प्रति आस्था है वैसे तो प्रतिदिन नगर के श्रद्धालु पूजा पाठ करते रहते हैं लेकिन विशेष पर्वों पर क्षेत्र से भी भीड़ उमड पड़ती है कल से श्रावण मास का शुभारंभ हो रहा है श्रद्धालुओं के आने का क्रम से प्रारंभ हो जाएगा विशेष रूप से सोमवार और शुक्रवार को यहां भीड़ लगती है श्रद्धालुओं द्वारा भगवान नीलकंठ महादेव को जल चढ़ाया जाता है जिसमें नगर से लेकर क्षेत्र के लोग भी आते रहते हैं स्थानीय प्रशासन द्वारा पुलिस की व्यवस्था रहती है मंदिर के समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य सक्रिय रूप से एक महीने लगने वाले श्रावण मास यह देखरेख करते रहते हैं उन्होंने कहा कि हम बचपन से ही भगवान शिव के उपासक रहे हैं उन्हीं की कृपा से आज भी जीवन चल रहा है सरयू के उत्तरी तट पर बसा हुआ नीलकंठ महादेव मंदिर आज नगर ही नहीं क्षेत्र का भी जन आस्था का केंद्र बना हुआ है कल से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगेगी।