ब्रेकिंग, #देवरिया दो दिन से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव। 

 

विनय मिश्र जिला संवाददाता

देवरिया।

देवरिया में दरोगा के बेटे से मारपीट संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, वाहन ओवरटेक किया विवाद, कार लेकर दो दोस्त भागे, 6 महीने पहले हुई थी शादी।

दो दिन पहले अपहरण हुए युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, युवक के शरीर व चेहरे पर चोट के निशान हैं, मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई हैं।

देवरिया। एक्कालाईट फुटवेयर कंपनी में कार्यरत युवक रोहित कुमार विश्वकर्मा बीते मंगलवार से लापता है। रोहित के पिता जयप्रकाश विश्वकर्मा ने थाना तरकुलवा में तहरीर देकर चार लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज और अपहरण की आशंका जताई थी, आज दो दिन बाद उसका शव मिला हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोहित कुमार मंगलवार 08 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे अपने सीनियर पुन्य प्रकाश मणि व जूनियर अंकित विश्वकर्मा के साथ कंपनी के कार्य से पडरौना गया था। विजिट के बाद देर शाम तीनों वापस देवरिया स्थित किराए के मकान के लिए निकले। तभी शाम करीब 8 बजे कोन्हवलिया-पटनवा पुल के पास बाइक सवार दो युवकों ने उनकी वैगनार कार को रोक लिया।

शिकायत के अनुसार, बाइक सवार युवकों की पहचान विकास पुत्र सुदामा व संदीप पुत्र रामनरेश गुप्ता के रूप में हुई है, जो खुटहां पठखौली, थाना तरकुलवा के निवासी हैं। आरोप है कि दोनों ने वैगनार के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी और उद्दंडता करते हुए गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दी। इस घटना की पुष्टि रोहित के सीनियर व जूनियर नें की है।

तहरीर में जयप्रकाश विश्वकर्मा निवासी राउतपार थाना बरियारपुर ने बताया था कि कि घटना के बाद से उनका पुत्र रोहित लापता है और अब तक उसका कोई पता नहीं चला है। लेकिन इसी बीच आज बृहस्पतिवार 10 जुलाई को उसका शव रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के कोटवा के पास गंडक नदी में तैरते हुए दिखा हैं, वही मौके पर पहुचे परिजनों ने शव की पहचान कि है,

थाना तरकुलवा में दी गई तहरीर के अनुसार पुलिस ने चार नामजद के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है। साथ ही अब युवक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही हैं। आरोपियों की भूमिका की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button