गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने लिया आशीर्वाद।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
, बरहज देवरिया।
गुरु पूर्णिमा के महा पर्व पर अनंत पीठ आश्रम बरहज में, पहुंच कर अनंत पीठ के पीठाधीश्वरआजनेय दास, जी महाराज को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही चरण छूकर आशीर्वाद लिया वहीं दूसरी तरफ महान तपस्वी श्री देवराहा बाबा की तपोस्थली पर कान्हा गौशाला के महिलाओं के साथ जाकर श्याम सुंदर दास जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया श्यामसुंदर दास जी महाराज ने जोली भारत प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया अनंत पीठ आश्रम में उपस्थित लोगों का भी आशीर्वाद प्राप्त किया संस्कृत महाविद्यालय केह, पूर्व प्रधानाचार्य संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य आचार्य विश्राम शुक्ला ,कृष्ण मुरारी तिवारी, झारखंडे पांडे, कृष्ण मुरारी तिवारी ,प्रणव कुमार मिश्रा, वर्तमान वर्तमान प्रधानाचार्य संस्कृत महाविद्यालय डॉक्टर ओम प्रकाश शुक्ला ,परशुराम पांडे ,भाजपा नेता अनिरुद्ध मिश्रा ने, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल को आशीर्वाद देते हुए मंगल में भविष्य की कामना की।