ट्रेन पर पथराव करने वाले 10 को पुलिस ने लिया हिरासत में
Police arrested 10 people who pelted stones on

रिपोर्ट जौनपुर
जौनपुर! रायबरेली इन्टरसीटी एक्सप्रेस जो जौनपुर से रायबरेली जा रही थी कि कटवार हाल्ट के पहले चेन पुलिंग कर खड़ी ट्रेन मे गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा माह मई मे राजाबाजार बनकट मे बारात मे हुए विवाद की रंजीश को लेकर विवाद करने वाले लड़के जिनको पहचान ट्रेन मे कर लेने पर टेलीफोन से सूचना देकर अभियुक्त रोहित यादव व सौरभ यादव द्वारा अपने मित्रो को बुलाकर मार पीट करने के लिये ट्रेन मे चढ़कर उन लोगो को खोजने व ट्रेन को अनावश्यक रोकने पर यात्रियों द्वारा विरोध किया जाने लगा था जिस पर उपद्रियों द्वारा जान से मारने की नियत से उक्त ट्रेन पर पथराव किया गया, जिसके कारण यात्रियों मे अफरा तफरी का माहौल व यात्रियों के जान माल संकटापन स्थिति उत्पन्न हो गयी तथा ट्रेन के शीशे आदि क्षतिग्रस्त हुए थे ।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ के पर्यवेक्षण एवं दिशा,निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बरसठी राजेश यादव व निरीक्षक अपराध प्रमोद यादव के नेतृत्व मे टीम गठित कर वायरल विडियो की मदद से अभियुक्तो को चिन्हित कर अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्त-.रोहित यादव पुत्र कृष्ण कुमार यादव निवासी आदमपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर।.शशिकान्त यादव पुत्र सुनीलदत्त यादव निवासी डिहवा थाना बरसठी जनपद जौनपुर।.अखिलेश यादव पुत्र खरपत्तू यादव निवासी ग्राम डिहवा थाना बरसठी जनपद जौनपुर।.आशु यादव पुत्र पन्नालाल यादव निवासी नई दिल्ली बडान कटवार थाना बरसठी जनपद जौनपुर।.सागर बिन्द पुत्र तेजबहादुर बिन्द निवासी ग्राम कटवार थाना बरसठी जनपद जौनपुर.शुभम मौर्या पुत्र सन्तलाल मौर्या निवासी ग्राम कटवार थाना बरसठी जनपद जौनपुर।.कृष्णा यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी ग्राम धरिकापुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर।.संकेत पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल निवासी ग्राम गोपालपुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर।.प्रिन्स बिन्द पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम धरिकापुर थाना बरसठी जनपद जौनपुर।.पवन यादव पुत्र विजयनाथ यादव निवासी ग्राम कटवार थाना बरसठी जनपद जौनपुर।



