मऊ:एसडीएम आनंद कन्नौजिया एवं सीओ दिनेशदत्त मिश्रा ने घोसी विधानसभा के बुथों का किया निरीक्षण

घोसी नगर स्थित मदरसा दारुल उलूम मोहम्मदिया करीमुद्दीनपुर में बुथों का निरीक्षण करते एसडीएम आनंद कन्नौजिया,सीओ दिनेशदत्त मिश्रा एवं कोतवाल राजकुमार सिंह।

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव

घोसी/मऊ:एसडीएम आनन्दकन्नौजिया एवं सीओ दिनेशदत्त मिश्रा द्वारा घोसी विधानसभा के घोसी एवं कोपागंज क्षेत्र के एकदर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर उनकी भौतिक स्थिति जांची।सड़क,पानी आदि से सम्बंधित कमियों समय से दुरुस्त करने को लेकर सम्बंधित अधिकारी को पत्र लिखकर दूर करने का निर्देश मातहतों को दिया।साथ ही लोगो से सुरक्षा आदि जानकारी प्राप्त किया।लोगो से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया।एसडीएम आनन्दकन्नौजिया, सीओ दिनेशदत्त मिश्रा एवं कोतवाल राजकुमार सिंह के साथ घोसी नगर स्थित स्वामीविवेकानन्द विद्यालय बड़ागांव, मदरसा दारुल उलूममोहमदिया करीमुद्दीनपुर, कम्पोजिट विद्यालय बड़ागांव पहुच कर बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बिजली,पेयजल,सुरक्षा आने जाने के रास्तों आदि का निरीक्षण किया।इन बुथों पर मौजूद बीएलओ को एसडीएम द्वारा जानकारी प्राप्त करने के साथ आवश्यक निर्देश दिया गया।इसके बाद क्षेत्र के पकडीबुजुर्ग गांव पहुच कर अधिकारियों द्वारा कम्पोजिट विद्यालय पकडीबुजुर्ग, प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल पकडीबुजुर्ग स्थिति बुथों का निरीक्षण कर बिजली,पेयजल, सुरक्षा आदि का निरीक्षण किया गया।मौजूद लेखपाल के साथ बीएलओ को लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया।इसके बाद अधिकारियों द्वारा धरौली गांव पहुच कर जूनियर हाईस्कूल के साथ प्राथमिक विद्यालय के बुथों का भौतिक निरीक्षण कर बिजली, पेयजल, आवागमन के रास्ते, सुरक्षा का निरीक्षण किया।प्राथमिक विद्यालय धरौली में पानी की समस्या को लेकर बीडीओ को पत्र लिखकर जल्द ठीक कराने का निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिया।कोपागंज नगर स्थित मदरसों, प्राथमिक विद्यालयों में बने बुथों का भी भौतिक निरीक्षण कर लोगो से भयमुक्त होकर मतदान करने की बात कही।इस दौरान एसडीएम आनन्दकन्नौजिया एवं सीओ दिनेशदत्त मिश्रा ने लोगो से निर्भीक,निष्पक्ष होकर मतदान करने, अफवाहों पर ध्यान नदेने,अवांछनीय तत्वों पर नजर रखने की बात कही।।इस अवसर पर कोतवाल राजकुमार सिंह,शिक्षक डा रामबिलास भारती,कानूनगो अजय श्रीवास्तव,लेखपाल पंकज चौहान,शरद चौधरी, अजय यादव आदि कर्मचारी साथ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button