घोसी कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस मे एसडीएम अशोककुमारसिंह ने सुनी समस्याएं
28 complaints were received in the resolution day organized under the chairmanship of SDM Ashok Kumar Singh, one was resolved.
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसी कोतवाली के प्रांगण मे एसडीएम अशोककुमारसिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधानदिवस में कूल 28 जनशिकायते प्राप्त हुई। जिनमें से18 राजस्व से एवं 10 पुलिस से सम्बन्धित रही। एक का मौके पर समाधान हो सका। बाकी को सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारियों को निस्तारण हेतु भेज दिया गया।
एसडीएम अशोककुमारसिंह ने कहा कि तहसील एवं थानों आदि में जनता समाधान प्राप्त करने की आशा लेकर आती है। इसी को लेकर सरकार ने समाधानदिवस नाम दिया है। आप सभी सही रूप से समस्याओं का समय से समाधान करे। छोटी छोटी समस्याओं का समाधान न होने पर बड़ी घटनाओ का कारण बन जाती है। स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान की कोशिश करे। निर्देश दिया कि मौके पर जाकर दोनों पक्षों की बाते सुनकर समय से निस्तारण करे।
इस अवसर पर एसआई बी मौर्या, अशोकसिंह, आकाशश्रीवास्तव,दिनेश यादव सूरजसिंह, यशोदा, के साथ राजस्व विभाग के मतिनखान, सुधाकर, अरविंदपांडेय आदि रहे।