प्रदेश अध्यक्ष पर मुकदमा को लेकर कांग्रेस जनो ने तहसील पहुँच कर राष्ट्रपति के नामएसडीएम को दिया ज्ञापन।
Ghosi/Mau. Under the leadership of Congress party's district president Rajmangal Yadav, hundreds of Congress workers handed over a memorandum addressed to the President to SDM Ashok Kumar Singh on Monday. In the memorandum, Congress workers protested against the case registered in Sigra police station against 10 Congress workers including state president and former minister Ajay Rai, district and city presidents during the padayatra taken out in public interest in Varanasi on 10th July.
घोसी/मऊ। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ोकांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम अशोककुमारसिंह को सौपा। कांग्रेस जनो ने माँग पत्र में बीते 10 जुलाई को बनारस में जनहित में निकाले गए पद यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अजय राय सहित जिला एवं शहर अध्यक्ष सहित 10 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर सिगरा थाने में दर्ज मुकदमे पर विरोध जताया। कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने सिगरा थाने में दर्ज मुकदमे को फर्जी बताते हुए रद्द किए जाने की मांग की। आरोप लगाया कि काशी जैसे धार्मिक मान्यता वाले शहर में जनता मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रही है। आम दिनो को छोड़ सावन माह में भी श्रद्धालुओं के लिये सुविधाओं का कोई इंतजाम नही है। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार विकास की फर्जी ढिढोरा पिटती है। जनप्रतिनिधियों द्वारा आम जनता की समस्याओं व तकलीफों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने पर यह सरकार फर्जी मुकदमे दर्ज करवा लोकतंत्र को कुचलने का काम करती है। कांग्रेस पार्टी ऐसे अलोकतांत्रिक कार्यवाही का प्रतिकार करती है। कांग्रेस पार्टी ने एक स्वर से महामहिम राष्ट्रपति से हस्तक्षेप कर दर्ज फर्जी मुकदमे रदद् करने व सावन माह में श्रद्धालुओं कप सुविधाओं के लिये प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की।मांग किया। पत्रक देने वालो में विनोद कुमार, वीरेंद्र कुमार, शाहिद फारूकी, हरिश्चन्द्र यादव, इरफान अंसारी, अरविंद सिंह, रामानंद यादव,रामकरन यादव ,हफिजुरहमान , सुरेश राजभर, छोटे लाल, फहद कादिर, विरेन्द्र कुशवाहा, महेंद्र सोनकर, हरिन्द्र यादव, विनोद कुमार,
समेत दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।