विद्यालयों में चोरी की घटनाओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन ।
The Primary Teachers' Union submitted a memorandum regarding incidents of theft in schools
देवरिया।बरहज। प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बरहज ने सोमवार को विद्यालयों में बढ़ती हुई चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए एसडीएम बरहज को ज्ञापन सौपा और कार्यवाही की मांग की । बरहज क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं शिक्षकों द्वारा शिकायत करने के बावजूद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई एक सप्ताह के अंदर बरहज ब्लॉक करायल उपाध्याय फक ईपुर पैना पूरब करजहा बेलडाड़ महेन पुरैना शुक्ल सहित आधा दर्जन परिषदीय विद्यालयों में चोरी की घटनाएं हुई हैं। लेकिन यह चोरी की घटना सिर्फ थाने तक ही सीमित हो जा रही है ।प्राथमिक शिक्षक संघ ने मांग की है की चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया जाए और परिषदीय विद्यालयों को सुरक्षित किया जाए ।ज्ञापन देने वालों में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील यादव उमेश चंद विजय खरवार आशुतोष शाह मनोज कुमार महातम लाल ओमप्रकाश अकेला विजयमल चौहान संजय कुमार राम सिंगार गोड चंदन कुमार कृतमुख पांडे मनोज कुमार पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।


