कौशल विकास मिशन के तहत 12 कंपनियों ने किया साक्षात्कार, 387 चयनित।

Deoria,12 companies conducted interviews under Skill Development Mission, 387 selected

देवरिया।उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, देवरिया द्वारा राजकीय आई०टी०आई० परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी जी द्वारा किया गया।रोजगार मेले में जनपद व आस-पास के क्षेत्रों से आए बेरोजगार युवाओं को विभिन्न निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार प्रदान करने हेतु साक्षात्कार की व्यवस्था की गई थी। कुल 12 प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया तथा मौके पर ही साक्षात्कार लिए।

मेले में कुल 1032 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में प्रतिभाग किया, जिनमें से 387 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, जिला समन्वयक उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन देवरिया कृष्ण कुमार राम सहित अन्य अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button