Azamgarh news:आजमगढ़ में महिलाओं को ठगने वाली अंतरजनपदीय गैंग बेनकाब, जेवरात व नगदी बरामद
ग्रामीण महिलाओं को बनाती थीं शिकार, गंभीरपुर पुलिस ने तीन महिला ठगों को पकड़ा
आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाने की पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। ग्रामीण महिलाओं को पूजा-पाठ के बहाने ठगी और चोरी का शिकार बनाने वाली तीन शातिर अंतर्जनपदीय महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इन महिलाओं के पास से चोरी किए गए जेवरात व नगदी भी बरामद की गई है।जानकारी के अनुसार, 12 सितंबर 2025 को गंभीरपुर थाना क्षेत्र के सराय पलटू गांव की रहने वाली रेखा कनौजिया पत्नी वीरेंद्र कनौजिया ने थाना गंभीरपुर में तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया था कि तीन अज्ञात महिलाएं उनके घर आईं और पूजा-पाठ कराने का बहाना बनाकर गहनों की ठगी कर ली। महिलाओं ने उनके गले का मंगलसूत्र, लॉकेट, एक जंजीर, एक जोड़ी झुमका समेत अन्य कीमती सामान ठगी से गायब कर दिया।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के निर्देशन में उपनिरीक्षक विपिन कुमार द्विवेदी ने मामले की विवेचना शुरू की। शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि मुकदमे में वांछित महिलाएं इस समय रोहुआ से सराय पलटू की ओर जाने वाले रास्ते पर मौजूद हैं। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों महिलाओं को दबोच लिया।
गिरफ्तार महिलाओं की पहचान इस प्रकार हुई,
सकीना पत्नी राजू उर्फ नेता, निवासी ग्राम ब्रह्माणपुर झमका थाना केराकत, जनपद जौनपुर
मेहनाज पत्नी स्वर्गीय गुड्डू, निवासी ग्राम ब्रह्माणपुर झमका थाना केराकत, जनपद जौनपुर
गरीबुन पत्नी आशिक, निवासी ग्राम ब्रह्माणपुर झमका थाना केराकत, जनपद जौनपुर
पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से एक चैन, एक झुमका, एक लॉकेट, एक मंगलसूत्र और ₹3000 नगदी बरामद किया।गंभीरपुर पुलिस की इस सफलता की ग्रामीणों ने जमकर प्रशंसा की है। ग्रामीणों का कहना है कि पूजा-पाठ के नाम पर घरों में ठगी करने वाली महिलाएं लंबे समय से आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय थीं। इनकी गिरफ्तारी से न केवल पीड़ित परिवार को न्याय मिला है बल्कि ग्रामीण महिलाओं में सुरक्षा और विश्वास की भावना भी मजबूत हुई है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार तीनों महिलाओं के खिलाफ अन्य जनपदों में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गंभीरपुर पुलिस की इस सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों को स्पष्ट संदेश गया है कि कानून के शिकंजे से कोई नहीं बच सकता।स्थानीय लोगों ने थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह व उपनिरीक्षक विपिन कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की है और कहा है कि पुलिस की सजगता से ही महिलाओं और ग्रामीणों की आस्था व विश्वास कायम है।