आपराधिकप्रवृत्त के चलते घोसी क्षेत्र का व्यक्ति हुआ जिलाबादर।

Mau. Due to criminal tendencies, the District Magistrate has ordered the Kotwali police to banish a person from a village in Ghosi Kotwali area for 4 months on the basis of the report of the SP and Ghosi Kotwali police.

घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति को आपराधिक प्रवृत्ति के चलते जिलाधिकारी ने एसपी एवं घोसी कोतवाली पुलिस की आख्या के आधार पर 4 माह के लिए जिलाबदर करने का आदेश कोतवाली पुलिस को दिया है।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्रा ने घोसी कोतवाली पुलिस द्वारा भेजे गए आख्या एवं एसपी के द्वारा पुष्टि के बाद कोतवाली क्षेत्र के भटौली मलिक निवासी तारिक को आपराधिक गतिविधियों में सम्मलित पाए जाने एवं इसके उपर कई मुकदमे दर्ज होने को लेकर सुनवाई के बाद गुंडा नियंत्रण अधिनियम की पुष्टि के बाद तारिक को चार माह के लिए जिलाबदर कर दिया। साथ ही स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया है कि वह जिला की सीमा से बाहर रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button