जबलपुर हिट एंड रन फॉलो अप,पकड़ा गया आरोपी वाहन चालक,रेलवे कर्मचारी है आरोपों वाहन चालक
Jabalpur hit and run follow up, arrested the accused driver, the railway employee is the accused driver
जबलपुर जिले में हुए दर्दनाक हिट एंड रन केस को लेकर पूरे जबलपुर की पब्लिक आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी थी। इधर पुलिस भी आरोपी को पकड़ने पूरी ताकत झोंक रही थी और आखिरकार पुलिस ने आरोपी वाहन चालक विजयंत गंगेले को देर रात गिरफ्तार कर ही लिया। गोरतलब हो की बीती रात उखरी तिराहे के पास एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने एक्टिवा चालक को जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे एक्टिवा सवार पति-पत्नी एवं 3 साल का बच्चा गाड़ी की चपेट में आ गए थे इधर दुर्घटना के दौरान 3 साल के मासूम की मौत हो गई थी उपरोक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने थाने का घेराव कर जल्द से जल्द आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की थी इधर पुलिस ने लावारिस अवस्था में स्कॉर्पियो को बरामद किया और फिर उसके नंबर की जांच पड़ताल शुरू की।
दरअसल जिस स्कॉर्पियो से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था उसका नंबर ट्रेस करने के बाद पुलिस को यह जानकारी लगी की गाड़ी किसी श्रुति गंगेले के नाम पर रजिस्टर्ड है। लिहाजा पुलिस ने तत्काल ही श्रुति गंगेले से संपर्क किया। इधर वाहन मालिक श्रुति गंगेले ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त स्कॉर्पियो उनकी जरूर है लेकिन घटना के समय उनकी गाड़ी को उनका एक रिश्तेदार लेकर गया हुआ था। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी विजयंत गंगेले रेलवे कर्मचारी है। बहरहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जिससे पूछताछ की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट