चकरा गोसाई से लेकर माथा पार तक मार्ग की हालत जरजर,
राहगीरों को चलना हुआ मुश्किल।
मईल ,देवरिया।
सलेमपुर चेरो मार्ग पर स्थित माथा पार गांव से लेकर चकरा गोसाई मार्ग की हालत जरजर हो गया है विभाग द्वारा सड़क पर डाली गई गिट्टिया जगह-जगह उखड़ गई है जिस पर चलना राहगीरों के लिए कठिन हो गया है स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ ही महिने पहले सड़क के मरम्मत कार्य हुआ था। बरसात होते ही सड़क की सारी गिट्टीया बिखरने लगी और चारों तरफ फैल गई है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है सड़क को ठीक करने के लिए गांव के राजनाथ ,रमेश गिरीश , ओम प्रकाश सहित काफी संख्या में लोगों ने लोक निर्माण विभाग का अधिशासी अभियंता से मांग लिया है कि इस मार्ग को अभिलंब ठीक कराया जाए जिससे राहगीरों को राहत मिल सके और सड़क सुंदर बन सके ।