Deoria news:बिजली कटौती को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन कर फूका पुतला।

Deoria :SP workers protested on the road and burnt an effigy over power

बरहज देवरिया।बरहज में हो रहे बिजली कटौती को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने बरहज में सड़क पर प्रदर्शन कर पूतला फूका।इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था दस्त हो चुकी है बिजली कटौती से आम जनता का बुरा हाल है लेकिन बिजली विभाग इसे सुधारने के बजाय जनता के ऊपर अधिक बिजली बिल और स्मार्ट मीटर का बोर्ड डालते जा रही है भाजपा सरकार विकास विरोधी के साथ-साथ जल विरोधी सरकार है अगर जल्द ही विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो पूरे जिले में समाजवादी पार्टी आंदोलन करने का काम करेगी इस दौरान मुख्य रूप से विकास यादव, राहुल सिंह, राजेश जायसवाल ,अंकित तिवारी, संजय कुमार, आकाश कुमार, सानू सहित अन्य सपा कार्यकर्ता उपस्थित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button