Deoria news :देवरिया के 132 केवी विद्युत केंद्र भटवलिया में हुई, बड़ी घटना।
Deoria,A major incident occurred at the 132 KV power station in Bhatwalia, Deoria
देवरिया।देवरिया के 132 केवी विद्युत उप केंद्र पर एक बड़ी घटना हो गई घटना उसे समय हुई जब 33 000 बोर्ड की लाइन की सेटिंग की जा रही थी इसी दौरान दो विद्युत कर्मचारी विद्युत की चपेट में आकर, बुरी तरह घायल हो गया घायल कर्मचारी में मीटर कार्यालय में जूनियर इंजीनियर कमलेश यादव उम्र 45 वर्ष और संविदा कार्यालय लाइनमैन पंकज गौतम उम्र 32 वर्ष है।मेरी जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना तब हुई जब दोनों कर्मचारी बैतालपुर और गौरी बाजार केंटो की लोड टेस्टिंग कर रहे थे जैसे ही गौरी बाजार केंद्र का रोड चेक कर रहे थे अचानक करंट की चपेट में आ गए मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने तत्काल दोनों घायल कर्मचारियों को देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया कमलेश यादव की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।