Deoria news:छोटी काशी कहे जाने वाली दूधेश्वर नाथ मंदिर पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब।
Deoria,A huge crowd of devotees gathered at the Dudheshwar Nath temple, also known as Chhoti Kashi.
,बरहज देवरिया।
रुद्रपुर स्थित दूधेश्वर नाथ मंदिर एक अति प्राचीन मंदिर है जिसका इतिहास सदियों से पुराना है यह मंदिर रुद्रपुर के उत्तर पूर्व लगभग 20 एकड़ में फैला हुआ है इस मंदिर का निर्माण रुद्रपुर के महाराज वशिष्ठ सेन ने कराया था जहां वह स्वयं पूजा करते थे रुद्रपुर का दूधेश्वर नाथ मंदिर बहुत ही पुराना मंदिर है मान्यता है कि इस शिवलिंग के स्पर्श मात्र से ही मनुष्य के जीवन में सारे कष्ट दूर हो जाते हैं सावन और अधिक मास में यह क्षेत्र शिवमय में हो जाता है पूरे सावन भर अधिक मास और महाशिवरात्रि के पर्वपर भारी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते हैं यह मंदिर देवरिया जिले के दर्शनीय स्थलों में एक है जहां दूर-दूर से भक्त भगवान शिव का दर्शन करने आते हैं और जलाभिषेक करते हैं सावन के दूसरे शुक्रवार को आज भक्तों की काफी भीड़ भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए उमड़ पड़ी, स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग रहा जिससे जलाभिषेक करने वाले भक्तों को कोई कठिनाई नहीं हुई भर में 4:00 बजे से लेकर दिन के 12:00 बजे तक भगवान शिव का जिला अभिषेक होता रहा श्रद्धालु दर्शन पूजन कर वापस लौट गए।