Deoria news :सपा जिला उपाध्यक्ष ने क्षेत्र की समस्याओं को जानने के लिए किया

Deoria news :SP District Vice President visited the area to know the problems

बरहज/देवरिया।आज समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र बरहज का भ्रमण किया और क्षेत्र समस्याओं निकट से जानने का प्रयास किया।क्षेत्र, ब्राह्मण के दौरान उन्होंने ने कहा कि आम जनमानस प्राइमरी स्कूलों के मर्जर किये जाने से बहुत , पिड़ा महसूस कर रही है , जो स्कूल बंद हो गए हैं उससे उन गरीब बच्चों का शिक्षा व्यवस्था लडखडा गयी है।

भाजपा सरकार द्वारा पढ़ाई के मामले में गरीब के बच्चों को शिक्षा से जानबूझकर वंचित कर र ही है।उन्होंने बताया कि खेती के समय में किसानों को खाद समय से नहीं मिल पा रहा है, बिजली व्यवस्था ,ध्वत हो गई है जिससे रोपाई काम प्रभावित हो रहा है। बरहज नगर क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था अत्यंत दयनीय है, मोहन सेतु का काम आज कितने दिनों से बंद पड़ा हुआ है। महंगाई को लेकर आम जनता त्रस्त हो चुकी है। भाजपा द्वारा किए गए कार्यों से किसान, नौजवान, गरीब, अल्पसंख्यक लोग पीड़ित है, लेकिन सरकार को , आम जनमानस की कोई चिंता नहीं हैं।
आमजनमानस अब वह देश व प्रदेश में बदलाव चाहती हैं।उन्होंने कहा कि 27 के चुनाव में जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करके भाजपा को प्रदेश से उखाड़ फेंकेगीऔर प्रदेश में सपा की सरकार के लिए कमर कस ली हैं।
जिले के महासचिव मंजूर हसन एवं रामबचन यादव ने जनता की समस्याओं से अवगत होते हुए कहा कि स्कूलों को मर्ज करना सरकार के हित मे नही है। आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के कार्य करेगी। इस दौरान राजवंशी राजभर, विजय रावत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button