देवरिया:बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों पर शासन ने कसा
Deoria news :The government tightened its grip on schools running without recognition
देवरिया।जनपद के सलेमपुर विकासखंड में शिक्षा विभाग में बिना मान्यता संचालित हो रहे विद्यालयों के खिलाफ शिकंजा कसा है खंड शिक्षा अधिकारी राम प्यारे राम ने शनिवार को कार्यवाही करते हुए तीन विद्यालयों की जांच की और उसे तत्काल बंद करने का निर्देश दिया जांच के दौरान ब्राइट फ्यूचर अकाडमी महुआ बारी एमएम पब्लिक स्कूल महुआ बारी और गुरुकुल यूनिवर्सल अकादमी, गुमटही को बिना मान्यता के संचालित होते पाया गया खंड शिक्षा अधिकारी मैं इन विद्यालयों को नोटिस जारी कर बंद करने का आदेश दिया है तथा आगे की विधि कार्रवाई करने की बात भी किए।