देवरिया:जनपद के 30 प्राथमिक मर्जर विद्यालयों का तत्काल प्रभाव से आदेश हुआ निरस्त।
Deoria news :The order of 30 primary merger schools of the district was cancelled with immediate effect
देवरिया :जनपद में और पर्याप्त छात्र नामांकन वाले परिषदीय विद्यालयों के निकट स्थित विद्यालयों के साथ युग्मन की प्रक्रिया के तहत जिला प्रशासन द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है स्थानीय परिस्थितियों विद्यालयों के बीच की दूरी और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पहले किए गए युग्मन आदेश को संशोधित करते जिलाधिकारी के आदेश के बाद 30 विद्यालयों के युग्मन को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है या आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया आदेश के अनुसार संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राप्त अनुरोध और जिलाधिकारी देवरिया की अनुमति जो की 17 जुलाई 2025 के बाद या संशोधन किया गया है मेरी जानकारी के अनुसार जनपद में कुल 244 विद्यालयों का युग्मन तीसरे चरणों में किया गया था जिसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करना था अब इनमें से 30 विद्यालयों युग्मन को निरस्त कर दिया गया है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस निर्णय के अनुपालन में अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करें।