Deoria:विद्युत विभाग की लापरवाही लाइनमैन विद्युत की चपेट में आया
Deoria news:Due to negligence of electricity department lineman got electrocuted
देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धनौती राय के निवासी विद्युत विभाग में कार्यरत लाइनमैन अनिल यादव पुत्र अभिमन्यु यादव लंबे समय से विद्युत विभाग में लाइनमैन पद पर कार्यरत है कल दिनांक 18,7.2025 को ग्राम सभा पिपरा रामधन के मिश्रौली में ट्रांसफार्मर लग रहे थे इस समय अचानक 33 हजार बोल्ट जो मंटू सिंह के मकान से होते हुए लार को जाती है वहीं 11000 वोल्ट की पावर सप्लाई का क्रॉसिंग है 11000 बोल्ट की सप्लाई चारों तरफ क्षेत्र में छाई हुई है जहां लाइनमैन मिश्रौली ग्राम सभा में ट्रांसफार्मर चढ़ाने का कार्य कर रहे थे अचानक विद्युत सप्लाई होने पर लाइनमैन विद्युत के चपेट में आ गए , लाइनमैन को आनन फानन में प्राथमिक केंद्र पर सलेमपुर पहुंचाया गया डॉक्टर के प्रयास से लाइनमैन की जान बचाई । विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते तमाम घटनाएं होती हैं फिर भी या विभाग लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है लापरवाह आदमियों को उचित कार्रवाई करने की मांग की है