घोसी पुलिस को बड़ी कामयाबी।दोशातिर चोरों को चोरी की बाइक, मोबाइल, असलहा व नकदी के साथ गिरफ्तार किया।

Ghosi/Mau. On the instructions of Superintendent of Police Ilamaranji, Ghosi police has achieved great success under the special campaign being run against criminals in Ghosi. Under the leadership of Area Officer Jitendra Singh and Kotwali Incharge Inspector Pramod Kumar Singh, Sub Inspector Prakash Kumar and Sub Inspector Suraj Singh along with their team arrested two notorious thieves from near Asananhar culvert on the information of an informer.

घोसी/मऊ। पुलिस अधीक्षक इलामारनजी के निर्देश पर घोसी में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत घोसी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह की अगुवाई में उपनिरीक्षक प्रकाश कुमार एवं उपनिरीक्षक सूरज सिंह ने टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर असनानहर पुलिया के पास से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान पुत्र नजमुद्दीन निवासी बनगांवा, थाना घोसी तथा तालिब कुरैशी पुत्र एकलाख निवासी मदरसा बड़गांव, थाना घोसी के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, ₹1000 नगद, दो देशी तमंचे एवं 303 बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने मऊ जनपद में हुई कई चोरियों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने बताया कि घोसी पुलिस ने दो चोरो को सामान के साथ गिरफ्तारी की है। यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सजग व प्रतिबद्ध है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रकाश कुमार, उपनिरीक्षक सूरज सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार राही, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार यादव, हेड कांस्टेबल शोएब आलम, कांस्टेबल अवनीश यादव, शैलेष कुमार,कांस्टेबल प्रशांत कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button