Azamgarh:निजीकरण के खिलाफ विद्युत विभाग के कर्मचारी यों अधिकारियों ने किया पंचायत
विद्युत उप केंद्र गुलवा गौरी के प्रांगण में बैठक कर के पंचायत के माध्यम से जताया रोष

रिपोट: रोशन लाल
आजमगढ़:विद्युत उप केंद्र गुलवा गौरी के प्रांगण में बैठक कर के पंचायत के माध्यम से जताया रोष,15 जुलाई दिन मंगलवार को विद्युत कर्मचारी संघर्ष उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश एवं विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ की केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश में गुलवा गौरी विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत पंचायत का आयोजन किया गया ग्यातव्य की वर्तमान में पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम का ब मॉडल पर निजीकरण करने का निर्णय पावर कॉरपोरेशन न प्रबंधन सरकार द्वारा लिया गया है जिसकी विरोध में आजमगढ़ के समस्त विद्युत कर्मचारी आंदोलन रखें एवं जनपद के विभिन्न उपेंद्रों पर विद्युत पंचायत का आयोजन कर समस्त उपभोक्ताओं किसने छात्रों को जानकारी दी जा रही है की बिजली नियमों के निजीकरण की क्या दुरुपयोग है विद्युत पंचायत को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के बाद हमारे देश के नीति नियंताओं ने यह सुनिस्चित किया कि भारत देश की सम्पूर्ण जानता को एक साथ आधार भूत सुनविधायें प्राप्त हों जिसके लिए विभिन्न संस्थाओं का राष्ट्रीय करण किया गया। इस देश मे विभिन्न संस्थानों के लिए प्रति स्थापन के लिए किसानों ने अपनी भूमि स्वेच्छा से दान करदिया।साथ ही साथ लोगोने श्रमदान कर अपनी मेहनत के बल पर संस्थानों को बढ़ाया एवं देश की प्रगति मे महत्व पूर्ण नहूमिका निभाई।लेकिन वर्तमान मे ससरकारें इन ससंस्थानो व बिभागों को चलाने मे अपनी असमर्थता जता कर इन् संस्थानों व लोक सम्पत्तियों को पूजी पतियों के हाथों मे नीलाम कर निजी करण करने व बेचने का कार्य किया जारहा है।प्राथमिक स्कूलों को मर्जर के नाम पर बंद करने नलकूप विभाग के विभिन्न पदो को व रोडवेज साहित व अन्य कई विभगों मे नये पदों का सृजन न कर छटनी करने आदि का जन विरोधी कार्य किया जारहा है।कार्यक्रम की अध्य्क्षता राजू कुमार व संचालन प्रभु नारायण प्रेमी ने किया । इस मौक़े पर किसान् नेता राजीव यादव ,अनवर अहमद हरेंद्र यादव,महेन्द्र,दयाराम,महेन्द्र, शत्रुधन यादव चंद्रशेखर,वेद प्रकाश,जयप्रकाश,धीरेन्द्र यादव जेई बिलरियागंज साहित दर्जनों अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



