देवरिया:लैव सहायक और उसकी पत्नी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज।
Deoria news,Case of fraud registered against lab assistant and his wife
देवरिया।जनपद में स्थित बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में, वेतन के मद में फर्जी तरीके से 69 लाख, रुपए के भुगतान के मामले में प्राचार्य ने केस दर्ज कराया है मृतक लैव सहायक वह उसकी पत्नी के विरुद्ध केस र्दज कराया है केस र्दज होने के बाद पुलिस मामले की जाच में जुट गयी है बेतन पटल देखने वाले मृतक लैब सहायक, अपने अपने वेतन वृद्धि वह पत्नी की नियुक्ति दिखाते हुए उसके भी खाते मे वेतन भुगतान किया था, बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैं शहर के मेहड़ा पुरवा निवासी, सच्चिदानंद चौहान पुत्र वीर बहादुर चौहान की नियुक्ति लैब सहायक, पद पर रही उसे वेतन पटेल की जिम्मेदारी दी गई थी हाल की सच्चिदानंद की 2023 में हत्या हो गई थी।