देवरिया:निजी भूमि पर सड़क निर्माण कराने का लगा रहे आरोप।
Deoria news :Allegations of constructing a road on private land
बरहज देवरिया।थाना क्षेत्र के रहने वाले रामानुज पांडे ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका उनकी निजी भूमि में बिना पैमाइश के सड़क निर्माण करा रही है, जिससे उनकी कृषि योग्य भूमि प्रभावित हो रहा है। रामानुज पांडे ने बताया कि उनकी भूमि संख्या 84 व 77 में नगर पालिका द्वारा बिना पैमाइश के निर्माण कार्य किया जा रहा है।रामानुज पांडे ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर पालिका में शिकायत की, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य नहीं रोका जा रहा है। इससे उनकी कृषि योग्य भूमि प्रभावित हो रही है। रामानुज पांडे ने नगर पालिका प्रशासन से पैमाइश कराकर सड़क निर्माण करने की मांग की है।
पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने बताया कि उन्हें इस संबंध में आवेदन मिला है, जिसे पैमाइश के लिए लेखपाल को प्रेषित किया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य रोक दिया गया है ।पैमाइश के बाद ही निर्माण कार्य किया जाएगा।