देवरिया:चार दिनों से बिजली गुल होने के बाद ग्रामीणों ने खुद केबल उठाकर लाए।
Deoria:After four days of power outage, the villagers themselves brought the cables
देवरिया।
जनपद के, बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मईल क्षेत्र में 4 दिन से बिजली व्यवस्था से जूझ रहे ग्रामीण ने परेशान रहे रहे इन दोनों बिजली व्यवस्था में पटरी हो गई है जिससे 35 गांव के लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है उपभोक्ता परेशान है साथ ही फालट को ठीक करने के लिए, खुद ही प्रयासरत है मिली जानकारी के अनुसार नरसीडाड तेलिया कला नेनुआ सोनबरसा मईलौटा बगहा बगही पिपराबाध मईल चौराहा अडिला ढेवडी बरेजी अकुबा आदि 35 गांव की बिजली आपूर्ति तेलिया कला विद्युत उपकेंद्र से होती है लेकिन केवल ब्लास्ट होने के चलते गुरुवार से ही बिजली आपूर्ति बाधित रही है जिसको लेकर एक दिन पहले दो स्थानों पर उपभोक्ताओं ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया रविवार विद्युत विद्युत उपभोक्ताओं ने खुद केवल उठाकर ले और लगाया गया