675 प्रशिक्षु आरक्षी आरटीसी के लिए हुए रवाना, एसपी विक्रान्त वीर ने दिए सफलता के मंत्र

675 trainee constables left for RTC, SP Vikrant Veer gave mantras of success Trainees departed from Deoria Police Line, will be available in Sitapur and Shravasti Training is your foundation” — Inspiring message of SP Vikrant Veer.

देवरिया।पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने आज पुलिस लाइन से जेटीसी प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 675 प्रशिक्षु आरक्षियों को आरटीसी प्रशिक्षण के लिए रवाना किया। इनमें 599 सीतापुर और 76 श्रावस्ती भेजे गए।इस मौके पर वीर ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और अनुशासित, सतर्क व संवेदनशील पुलिसकर्मी बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण भविष्य में सही निर्णय लेने और जनता की सेवा में मददगार होगा।कार्यक्रम में एएसपी उत्तरी अरविन्द वर्मा, सीओ नगर संजय रेड्डी, सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button