जबलपुर:हैलो में मुंबई सीबीआई से बोल रहा हु डिजिटल अरेस्ट और 45 लाख की धोखाधड़ी
Azamgarh news:Hello I am speaking from Mumbai CBI, digital arrest and fraud of Rs 45 lakhs
जबलपुर के रहने वाली एक बुजुर्ग से 45 लाख की धोखाधड़ी का मामला डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से सामने आया है मामला साइबर क्राइम का है जहां जबलपुर के रहने वाली एक बुजुर्ग से सरकारी सीबीआई अधिकारी बनकर हेलो में सीबीआई से बोल रहा हूं के शब्दों में छूट आरोप में फंसे और अरेस्ट वारंट बोलकर बचने के लिए अपने अकाउंट में 45 लख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करवाए गए जिसकी शिकायत बुजुर्ग द्वारा साइबर क्राइम जबलपुर में की गई बुजुर्ग की शिकायत पर साइबर में मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मामले की पूर्णता जांच की जा रही है जिसमें यह बात स्पष्ट हुई है कि बुजुर्ग द्वारा 45 लख रुपए आरटीजीएस यश बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए और कॉल डिटेल कोलकाता की बताई जा रही है आगे की भी जांच पड़ताल साइबर क्राइम जबलपुर द्वारा की जा रही है इसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट