आजमगढ़:समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत स्टैटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों को दिया गया प्रशिक्षण

Azamgarh news:In order to ensure smooth conduct of the Review Officer/Assistant Review Officer examination, training was provided to Static/Sector Magistrates and Centre Administrators

आजमगढ़ 21 जुलाई: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज नेहरू हाल के सभागार में दिनांक 27 जुलाई को जनपद के 29 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाले समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रारम्भिक) परीक्षा-2025 की परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक एवं नक़ल विहीन संपन्न कराने के दृष्टिगत समस्त स्टैटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों को पर्यवेक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि 27 जुलाई को 2025 को पूर्वान्ह 9ः30 बजे से 12ः30 बजे तक जनपद के 29 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रारम्भिक) परीक्षा-2025 की परीक्षा में कुल 13296 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। जिसके लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर एक-एक सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि किसी भी सेन्टर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर से संबंधित कोई भी समस्या नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सीसी टीवी कैमरा लगा होना चाहिए एवं सभी कैमरे क्रियाशील अवस्था में एवं सही दिशा में लगे होने चाहिए। उन्होने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार 50 प्रतिशत स्कूल से एवं 50 प्रतिशत स्कूल के बाहर से कक्ष निरीक्षकों की तैनाती होनी चाहिए एवं कक्ष निरीक्षकों ड्यूटी लगाते हुए ड्यूटी सूची उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारियों को परीक्षा से पूर्व पूरी करना सुनिश्चित करें। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि परीक्षा के सम्बन्ध में क्या करें, क्या न करें, इसका विवरण तैयार कर लें। इसके साथ ही उन्होने निर्देश दिया कि समस्त कक्ष निरीक्षकों की ट्रेनिंग करायें। उन्होने कहा कि ट्रेनिंग में जो लोग नही आते हैं, उनको 3-4 घण्टे का समय दिया जाए, उसके बाद भी जो लोग ट्रेनिंग में नही आते हैं, तो उनको निलम्बित करने हेतु उनकी सूची शासन को भेजा जाए। उन्होने कहा कि सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से करायें। उन्होने कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति करने वालों की केन्द्रवार सूची उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि आयोग द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, किसी भी प्रकार की गलत सूचना या परीक्षा के सम्बन्ध में कोई अन्य जानकारी शेयर न करें। उन्होने कहा कि आयोग द्वारा जीरो टालरेन्स की नीति के आधार पर परीक्षा को सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे आशा है कि आयोग के निर्देशों के अनुसार परीक्षा को नकल विहिन, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट बैंठक के बाद अपने केन्द्र का भ्रमण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा की तिथि दिनांक- 27 जुलाई 2025 को नोडल अधिकारी की देख-रेख में प्रश्न पत्र/गोपनीय सामग्री प्रथम पाली हेतु प्रातः 6ः00 बजे कोषागार से प्राप्त करेंगें एवं परीक्षा आरम्भ होने के नियत समय से 1 घण्टा पूर्व उक्त गोपनीय पैकेट्स परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचायेगें तथा अपने परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होने स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 07.00 बजे तक प्रत्येक दशा में पहुंचना सुनिश्चित करेगें तथा परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा की समाप्ति तक केन्द्र पर मौजूद रहेंगे तथा प्रश्नपत्रों के गोपनीय पैकेट्स अपनी देख-रेख में खुलवायेंगे एवं प्रमाणपत्र पर अपने हस्ताक्षर करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को नकल विहीन शुचितापूर्वक सम्पादित कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा की समाप्ति के उपरान्त प्रयुक्त उत्तर पत्रको के पैकेट्स अपनी देख-रेख में सील करायेंगे तथा पैकिंग प्रमाण-पत्र पर हस्ताक्षर बनायेंगे एवं सील्ड पैकेट को सेक्टर मजिस्ट्रेट को हस्तगत करायेगे। उन्होने कहा कि परीक्षा समाप्ति के उपरान्त सेक्टर मजिस्ट्रेट केन्द्र व्यवस्थापक के प्रतिनिधि के साथ सील्ड पैकेट बुकिंग हेतु प्रधान डाकघर आजमगढ़ लेकर आयेगे तथा नियमानुसार अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा समाप्ति के उपरान्त सील्ड पैकेट्स का डाकघर में सुरक्षित पहुंचना सुनिश्चित किया जाना सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रधान दायित्व है।जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त केन्द्र पर्यवेक्षक/व्यवस्थापक नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तरदायी होगें। उन्होने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा की शुचिता को बनाये रखेगें। उन्होने कहा कि जनपद में धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता -2023 पूर्व से ही प्रवृत्त है, जिसके दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, परीक्षार्थी व ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा तथा परीक्षा तिथि को 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी फोटो स्टेट/कॉपियर की दुकानें बन्द रहेगीं। कोई भी व्यक्ति या परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का शस्त्रादि लेकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र परिसर के अंदर सेलुलर/मोबाइल फोन, पेजर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु लेकर प्रवेश नहीं करेगा। परीक्षा केन्द्र के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग तथा परीक्षा परिसर में मोबाईल फोन तथा परीक्षा अवधि में पी०सी०ओ०, फैक्स व इन्टरनेट या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु का संचालन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि परीक्षा व्यवस्था से जुड़े समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण पूर्ण मनोयोग से सत्यनिष्ठापूर्वक परीक्षा सम्पन कराना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी कार्मिक की शिथिलता से उत्पन्न होने वाली समस्या के लिये भारतीय न्याय संहिता-2023 तथा उ०प्र० सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि सभी केन्द्र व्यवस्थापकों से समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यतानुसार स्टाफ, कक्ष निरीक्षक व आधारभूत सुविधायें यथा बिजली, पानी, जनरेटर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होने निर्देश दिया कि परीक्षा दिवस के दो दिन पूर्व जनपद के समक्ष परीक्षा केन्द्रों की सूची की होर्डिंग रोडवेज, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों पर लगवायी जाये, जिसमें परीक्षा केन्द्रों से सम्बन्धित रूटचार्ट, प्रमुख स्थानों से परीक्षा केन्द्रों की दूरी, होटल/सराय आदि का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो, जिससे किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने के लिए परेशानी न हो। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक/प्रभारी परीक्षा कन्ट्रोल रूम को निर्देश दिया कि परीक्षा तिथि 27 जुलाई 2025 (रविवार) को प्रातः 06ः00 बजे तक प्रत्येक दशा में पहुंचकर जिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़ के कार्यालय में स्थापित परीक्षा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष सं0-05462-297477 को क्रियाशील रखते हुए संबंधित कर्मचारी को निर्देशित करें, कि परीक्षा में लगे सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पर उपस्थिति एवं अन्य प्राप्त शिकायतों को पंजीकृत करेंगे तथा किसी भी स्थिति को परीक्षा के नोडल अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) आजमगढ़, मो० नं0-9454417922 एवं अवर नोडल/जिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़ मो0नं0-9454453757 पर प्रत्येक घन्टे सूचना उपलब्ध करायेंगे।जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) को निर्देश दिया कि क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज से समन्वय स्थापित कर परीक्षार्थियों के आवागमन एवं परिवहन व्यवस्था को सुगम बनाये रखने में सहयोग करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजीव पाठक, सहित समस्त सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button