शिव मंदिर शिव मंदिरों में गुजा हर हर महा
Deoria news:Shiva Temple Har Har Mahadev Guja in Shiva Temples
बरहज/देवरिया।बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बरहज नगर के नीलकंठ महादेव मंदिर ग्राम पैना, शिव मंदिर बाबा महेंद्र नाथ शिव मंदिर महेन सहित अन्य मंदिरों पर आज भोर से ही, श्रद्धालुओं का आने का क्रम शुरू हुआ जो देर दोपहर तक चला रहा भक्त अपने मनोकामना के अनुसार भगवान शिव को भांग बेलपत्र फूल दूध एवं जल समर्पित कर ओम नमः शिवाय का जप करते हुए हर हर महादेव के नारों से मंदिरों को गूंजायमान कर दिया, शिव भक्तों द्वारा रविवार की शाम को ही नगर में अलग-अलग क्षेत्र से इकट्ठा होकर में नगर में हर हर महादेव जय महाकाल जैसे नारों के साथ सरयू तट पर उपस्थित होने लगे भोर होते ही सरयू स्नान कर कांवरिया संघ के भक्तों ने जल भरकर महेन मंदिर, दूधेश्वर नाथ मंदिर रूद्रपुर झारखंडी महादेव मंदिर देवरिया और क्षेत्र में जितने भी छोटे-बड़े भगवान शिव के मंदिर है वहां के लिए कांवरियों ने प्रस्थान किया अपने गंतव्य तक पहुंचकर भगवान शिव को जल अर्पित करते हुए पूजन किया शाम के समय पूरा बरहज नगर शिवमय हो गया।