विशेषमतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने कई बूथों का निरीक्षण किया। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी।मऊ। एसडीएम घोसी अभिषेक गोस्वामी ने शनिवार 9 नवम्बर को नदवास राय क्षेत्र के चार बूथों का स्वम निरीक्षण कर बी एल ओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

घोसी विधान सभा के 454 बूथों में चल रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने बूथ संख्या 100 से 105 के साथ 108 एवं109 पर पहुँच कर बी एल ओ की उपस्थिति की जाच करने के साथ फर्म 6 आदि की जानकारी प्राप्त किया। पाया कि इन बूथों पर 25 महिला तथा 18 से 19

आयु वर्ग के 21 मतदाताओ के फार्म भरे हुए पाया। साथ ही फार्म छः 42 प्राप्त पाया।

एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने सभी बी एल ओ को निर्देशित किया कि आप सभी इस कार्य को विशेष रुचि लेकर करे। मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में कोई लापरवाही ना करे। समय के अंदर फार्म छः आदि को समय से पूर्ण कर जमा कर दे।महिला मतदाताओ को जोड़ने पर विशेष ध्यान दें।

वी आर सी शकील अहमद ने कहा की फार्म आदि की जरूरत हो तो कार्यालय से संपर्क कर प्राप्त कर ले। लिंगानुपात को कम करने पर ध्यान दें।

Related Articles

Back to top button