देवरिया:चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो युवक हुए गिरफ्तार।

Deoria news :Two youths arrested with stolen motorcycle

देवरिया।जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा एवं क्षेत्राधिकार संजय कुमार रेड्डी वह थाना अध्यक्ष मृत्युंजय राय के नेतृत्व में थाना तरकुलवा में पंजीकृत मु, अ, स,262/025 के धारा317 बीएन एस एस व35 बीएन एस एस थाना तरक्यूमा जनपद देवरिया दो अभी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त विशाल मद्धेशिया राजकुमार मद्धेशिया निवासी कस्बा शाहबाज हाशमी पुत्र मैनुद्दीन हाशमी निवासी कस्बा पथरदेवा थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को मुखबिर की सूचना पर मानपुर की छोटी गंडक नदी के पुल के पास से गिरफ्तार कर , न्यायालय देवरिया भेज दिया गिरफ्तार अभियुक्त, के पास से एक कदम मोटरसाइकिल बिना प्लेट नंबर के हीरो स्प्लेंडर के साथ पकड़ा था हीरो स्प्लेंडर गुम होने की सूचना थाना बघौच घाट में मुकदमा दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button