पुनःआयोजित विद्युतमेगाकैम्प के प्रथमदिन 130 ने समस्याओं को लेकर दर्ज किया शिकायत।रु 12 लाख की वसूली।

Mau. On the first day of the mega camp for bill correction etc. organized in the premises of the electricity distribution section Ghosi, 130 consumers registered their complaints. Revenue of Rs. 12 lakh was received.

घोसी/मऊ। विद्युत वितरण खण्ड घोसी के प्रांगण मे आयोजित बिल आदि सुधार मेगा कैम्प के प्रथम दिन 130 उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायते दर्ज कराया। वही रू 12 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर दो दिनों के लिए अतिरिक्त बढ़े 21 एवं 22 जुलाई के मेगा कैम्प में सोमवार को अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम मे 130 विद्युत उपभोक्ताओं ने अपनी बिल आदि को लेकर समस्याओं को दर्ज कराया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि बीते तीन दिनों तक चले कैम्प के साथ सोमवार तक 965 उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायते दर्ज कराया। जिनमें से सोमवार को 68 शिकायतो के साथ कुल 132 शिकायतों का निस्तारण होचुका है। बताया कि रू 29 लाख बकाया के 138 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को बकाया के चलते काटा गया। वही सोमवार को रू 12 लाख की राजस्व वसूली हुई।
दो दिन के लिए बढे मेगा कैम्प के प्रथम दिन उपभोक्ताओं में उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर कैंप स्थल पर पहुंचे।
इस अभियान की निगरानी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम, बनारस मुख्यालय के अधिशासी अभियंता महेंद्र दीपांकर, अधीक्षण अभियंता मऊ मनोज कुमार अग्रवाल के निर्देशन और अधिशासी अभियंता घोसी श्रीप्रकाश के नेतृत्व में की गई। मौके पर उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव घोसी, अम्बिका प्रसाद दोहरीघाट, राजकुमार यादव मधुबन, घनश्याम यादव अमिला, एसडीसी और तकनीकी स्टाफ मौजूद रहे। इस अवसर पर मौके पर उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव घोसी, अम्बिका प्रसाद दोहरीघाट, राजकुमार यादव मधुबन, घनश्याम यादव अमिला, एसडीसी जेई माजिद, संजय सरोज, आदि के साथ तकनीकी स्टाफ मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button