Mau news :तहसील दिवस मे हुई शिकायत पर नगर में बने नालीनिर्माण की एसडीएम ने की जांच।

Mau. On Monday, SDM Ashok Kumar Singh reached ward number three and conducted a physical inspection of the drain construction on the complaint of Ghosi Nagar Panchayat ward number-3 councilor Dharmavati Devi to the District Magistrate during the resolution day organized in Ghosi Tehsil premises.

घोसी।मऊ। घोसी तहसील परिसर में आयोजित समाधान दिवस के दौरान घोसी नगर पंचायत के वार्ड संख्या-3 की सभासद धर्मावती देवी द्वारा जिलाधिकारी को नाली निर्माण में अनिमितता की शिकायती पर सोमवार को एसडीएम अशोककुमारसिंह ने वार्ड तीन में पहुँच कर सम्बन्धित नाली निर्माण की भौतिक निरीक्षण किया।
सभासद द्वारा की गयी शिकायत में आरोप लगाया गया था कि रामदुलारे के मड़हई से लेकर रामनगीना के मकान तक बनी नाली में घटिया ईंटों, सफेद बालू से जोड़ाई और पुरानी दीवार पर ही नई ईंटों की जुड़ाई की गई है, जिससे निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सोमवार की दोपहर लगभग 2 बजे एसडीएम घोसी अशोककुमारसिंह मौके पर जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने निर्माणस्थल का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित वार्डवासियों से कार्य के विषय मे जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने एसडीएम को मौके पर नाली निर्माण मिला। साथ ही नाली के पास विधिवत निरीक्षण किया।
एसडीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जाएगी और मौके पर नाली तो है। गुणवत्ता के विषय में टेक्निकल जांच मे ही पता चलेगा। थोड़ी बहुत कमी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button