Burhanpur news:एक शाम मन्दिर वाले बाबा के नाम धूम धाम से मनाया गया झूलन महोत्सव
Burhanpur:Jhoolan festival was celebrated with great pomp in the name of Baba of a Shyam temple
बुरहानपुर का प्रथम भव्य श्याम बाबा मन्दिर ,हरनाम सिंह नगर, मंदिर वाले बाबा निवास स्थान पर बन रहा है जहां 21 जुलाई सोमवार को ग्यारस के शुभ अवसर पर मंदिर समिति द्वारा एक शाम मन्दिर वाले के नाम झूलन महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया जिसमें बाबा श्याम जी के शीश को झुले में बाबा का सुंदर दरबार लगाया गया और पूजा अर्चना कर बाबा श्याम जी की ज्योत को प्रज्वलित किया गया वही बारी बारी भक्तों द्वारा बाबा को ज्योत दी गई जिसमें हर भक्त ने अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु बाबा श्याम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही झूलन महोत्सव के उपलक्ष्य में समिति द्वारा भजन संध्या का भी आयोजन रखा गया जिसमें बहुत ही सुंदर सुंदर भजनों को नितिन मेढे ,विशेष महाजन,खुशबू दीदी,रोशनी दीदी,कुणाल,विशाल ,संगीत टीम :M J म्यूजिकल ग्रुप बुरहानपुर द्वारा भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गई
वहीं भजनों को सुन भक्त जन भी झूम उठे
वहीं समिति द्वारा बहुत ही सुंदर व्यवस्था रखी गई थी जिसमें समिति आध्यक्ष सचिन पाटिल समिति गण अजय यादव ,ऋषिकेश जोशी ,अजितेश जोशी , आकाश गौर, अमन यादव ,गोरव जाधव,निलेश चौहान, अक्षय नेमाड़े,समिति गण शामिल रहे
बुरहानपुर से रूपेश वर्मा की खास रिपोर्ट