कक्षा 9 10 एवं 11 12 के लिए सत्र 2024 25 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त। 

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

देवरिया ,जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अविनाश मणि ने जनपद के समस्त पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) के शिक्षण संस्थान के नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति एवं कक्षाध्यापक, छात्र व छात्राओं को अवगत कराया है कि चल वित्तीय वर्ष या शैक्षिक सत्र हेतु निर्गत छात्रवृति समय-सारणी के प्रक्रियात्मक कार्यवाही से पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका है तथा वर्तमान में भी अवगत कराना है कि उक्त समय-सारणी के दृष्टिगत अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत निम्न बिन्दुओं पर यथा-शीघ्र कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।

वर्तमान समय में छात्रवृत्ति पोर्टल छात्र या छात्राओं के आवेदन हेतु खुला हुआ है, सभी पात्र छात्र/छात्राओं का आवेदन कराये जाने का दायित्व सम्बन्धित शिक्षण संस्थान के कक्षाध्यापक का निर्धारित किया गया है। जिससे की कोई पात्र छात्र आवेदन से वंचित न रहें। कक्षाध्यापक द्वारा प्रमाण पत्र सम्बन्धित प्रधानाचार्य को उपलब्ध कराया जायेगा कि उनकी कक्षा सभी पात्र छात्र या छात्राओं के द्वारा आवेदन कर लिया गया है तथा कोई भी पात्र छात्र/छात्रा आवेदन से वंचित नहीं है। पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12) योजनान्तर्गत सम्बन्धित शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा में सम्मिलित होने की अन्तिम तिथि 20 अगस्त 2024 निर्धारित है।

चल वित्तीय वर्ष में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत ओ०बी०सी० के समस्त छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति उपलब्ध बजट सीमा तक आधार आधारित पेमेन्ट प्रक्रिया के तहत ब्रिज प्रणाली के माध्यम से छात्र व छात्राओं द्वारा खोले गये। आधार सीडेड खाते में धनराशि निदेशालय द्वारा सीधे अन्तरित की जायेगी। सम्बन्धित शिक्षण संस्थायें संस्था में अध्यनरत छात्र/छात्राओं को यह अवगत कराये कि प्रत्येक छात्र/छात्रायें अपना खाता एन०पी०सी०आई० पर मैपिंग करा ले। जिससे सम्बन्धित सूचना संस्थान के सूचना पट्ट पर निश्चित रूप से चस्पा किया जाये। सम्बन्धित संस्थान, छात्र या छात्रायें निर्गत समय सारणी के अनुसार निर्धारित समयान्तर्गत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Back to top button