आजमगढ़:खाद एवं औषधि प्रशाधन विभाग से परेशान व्यापारी पहुंचे डीएम दरबार
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़:खाद एवं औषधि प्रशाधन विभाग के अधिकारियों की किराना स्टोर सहित अन्य दुकानों पर जांच के नाम पर छापेमारी और सुविधा शुल्क न देने पर व्यापारियों को दुकान सीज करने और मुकद्दमा दर्ज कराने की धमकी देने के मामले को लेकर शुक्रवार को लगभग डेढ़ दर्जन के आसपास व्यापारी डीएम दरबार पहुंचे और डीएम को लिखित रूप से शिकायत पत्र दिया है हालांकि मौके पर डीएम के न मिलने पर व्यापारियों ने कार्यालय पर ही शिकायती पत्र दिया है व्यापारियों ने पत्र में लिखा है कि आए दिन खाद एवं औषधि प्रशाधन विभाग के लोग छापेमारी और सैंपल भरने के नाम पर दुकान पर पहुंचते हैं सुविधा शुल्क की मांग करते हैं और न देने पर दुकान को सीज करने और मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी देते हैं ऐसा ही मामला गुरुवार देर शाम पकड़ी स्थित एक व्यापारी के किराना दुकान पर छापेमारी के दौरान धन वसूली सहित दुकान सीज करने की धमकी भी दी गई है एक वीडियो में व्यापारी का बयान भी आया है की खाद्य और औषधि प्रशाधन विभाग के लोगों ने₹20000 की मांग की निवेदन करने पर ₹15000 उनके कर्मचारियों ने लिया है वहीं शुक्रवार को काफी संख्या में व्यापारी आजमगढ़ जिला अधिकारी कार्यालय में लिखित रूप से शिकायत करने पहुंचे और शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।