देवरिया:डीएम की अध्यक्षता में सीएमआईएस निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न, निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश।

Deoria news :Review meeting of CMIS construction works concluded under the chairmanship of DM, instructions to complete the work within the stipulated time limit

देवरिया।जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (CMIS) के अंतर्गत जनपद में संचालित निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित निर्माण परियोजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण कराए जाएं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों को समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी ढंग से पूरा किया जाना सभी संबंधित विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा कार्य की गुणवत्ता में कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी परियोजना में ठेकेदार द्वारा कार्य में शिथिलता बरती गई अथवा कार्य मानकों के अनुरूप नहीं पाया गया, तो संबंधित अभियंता एवं विभागीय अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी परियोजना के क्रियान्वयन में कोई समस्या उत्पन्न हो रही हों, तो उनकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दी जाए, ताकि समय रहते समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button