अतिरिक्त बिजली मेगा कैम्प में दूसरे दिन भी 126 ने दर्ज कराई शिकायत।
घोसी।मऊ। विद्युत वितरण खण्ड घोसी के प्रांगण मे आयोजित मेगा कैम्प में मंगलवार को 126 उपभोक्ताओं ने अपनी शिकायतों को दर्ज कराया। इस अवसर पर 45 का निस्तारण करते हुए रू 15 लाख की वसूली हुई।
अधिशासीअभियंता विद्युत श्रीप्रकाश की उपस्थिति में आयोजित दो दिवसीय मेगा कैम्प में टीम ने विद्युत बिजली आदि के लिए आये उपभोक्ताओं की समस्याओं को आनलाइन दर्ज करने के साथ समाधान में लगे रहे।
अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने बताया कि पूर्व में आयोजित तीन दिवसीय एवं सोमवार एवं मंगलवार को चले बिल आदि सुधार मेगा कैम्प में मंगलवार के 126 के साथ कुल 1083 शिकायते प्राप्त हुए। जिसमें से सोमवार को 45 के साथ सभी दिनों में कुल 177 शिकायतों का निस्तारण किया गया। साथ ही 19 लाख रुपये के बकाया के 128 उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काट दिया गया। साथ ही रू 15 लाख राजस्व की वसूली भी की गई। । इस अवसर पर मौके पर उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव घोसी, अम्बिका प्रसाद दोहरीघाट, राजकुमार यादव मधुबन, घनश्याम यादव अमिला, एसडीसी जेई माजिद, संजय सरोज, आदि के साथ तकनीकी स्टाफ मौजूद रहे।