जबलपुर:ड्राइवर से मालिक का पैसों का विवाद बना हिंसा का कारण, एफआईआर दर्ज

In the Krishi Upaj Mandi under Vijaynagar Police Station of Jabalpur, vehicles are run by businessman Govind Gupta where a person named Abhishek Gautam used to work as a driver. Abhishek, in an injured state, reached Vijaynagar Police Station along with his family and filed a complaint against his boss Govind Gupta for assaulting and robbing him at knife point. The victim told Vijaynagar Police that he works as a driver for Govind.

जबलपुर के विजयनगर थाना अंतर्गत कृषि उपज मंडी में व्यापारिक गोविंद गुप्ता द्वारा गाड़ियां चलवाई जाती हैं जहां पर अभिषेक गौतम नाम का व्यक्ति ड्राइवरी का काम करता था अभिषेक ने परिजनों के साथ घायल अवस्था में विजयनगर थाने पहुंचकर अपने मालिक गोविंद गुप्ता के ऊपर चाकू दिखाकर मारपीट करने और लूट करने की शिकायत दर्ज कराई है पीड़ित ने विजयनगर पुलिस को बताया कि वह गोविंद के यहां गाड़ी चलाने का काम करता है बीती रात में वह जब मंडला से लौटा तो उसे फोन करके गोविंद ने मंडी बुलाया जहां पर कुछ लोगों ने उसके साथ बेह रहमी से पिटाई की इसके बाद उसे चाकू की नोक पर अगवा कर करोंदा स्टेट कचरा प्लांट ले गए जहां पर उसके साथ चार-पांच घंटे मारपीट की गई इस दौरान उसकी जेब में रखे 4200 एक मोबाइल और हीरो होंडा शाइन गाड़ी लूट ली गई इधर पीड़ित को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि वह बेहोश हो गया चेहरे में हाथ पैरों में चोटों की निशान है इसके बाद जब उसे होश आया तो उसने अपने भाई को फोन लगाया भाई मंडल से आया मौके पर पहुंचे परिजनों ने विजयनगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। विजयनगर पुलिस ने एफआईआर करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है पीड़ित के भाई रोहित ने बताया मेरे भाई से मोटर मालिक का कुछ पैसे का लेनदेन था इसी वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button