ब्रेकिंग न्यूज देवरिया:थाना सुरौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई,POCSO एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार!
Mau news:Major action by Surouli Police Station - Wanted accused under POCSO Act arrested!
देवरिया।पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता।पॉक्सो एक्ट से जुड़े गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त शशिकान्त कुमार गौड़ को ठाकुरदेवा मोड़ के पास से किया गया गिरफ्तारअभियुक्त के पास से एक एंड्रॉइड मोबाइल भी हुआ बरामद।पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही जारी।अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमान श्रीवास्तव के निर्देशन में हुई कार्रवाई।