आजमगढ़:मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक, लापरवाह अधिकारियों पर सख्त रुख,बिना अनुमति गायब उप श्रमायुक्त का वेतन रोका, शासन को पत्र भेजा जाएगा
गौशालाओं, नहरों, और पेंशन योजनाओं की स्थिति पर मंडलायुक्त ने जताई चिंता
आजमगढ़ 23 जुलाई– मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में आज मंडलीय सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्राप्त ग्रेडिंग एवं रैंकिंग की विभिन्न विभागों की मंडलीय समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आजमगढ़, जिलाधिकारी बलिया तथा जिलाधिकारी मऊ की उपस्थिति में समस्त मंडलीय अधिकारियों के साथ की गई।मंडलायुक्त ने श्रम विभाग की रैंकिंग एवं ग्रेडिंग में गिरावट पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया तथा बैठक में अनुपस्थित तथा बिना अवकाश स्वीकृत कराये जिले से बाहर गए उप श्रमायुक्त का वेतन रोकते हुए कड़ी कार्यवाही करने के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने श्रम विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंप लगाकर योजना का प्रचार करें तथा पंजीकरण बढ़ाएं एवं पुराने पंजीकरण का नवीनीकरण भी कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पंपलेट छपवाएं तथा लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी दें एवं जिला, तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालय पर कैंप लगाकर जानकारी दिया जाए। मंडलायुक्त ने उपायुक्त उद्योग को लक्ष्य के सापेक्ष बैंको के माध्यम से मार्जिन मनी वितरित न कराए जाने पर स्पष्टीकरण एवं कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जल निगम (ग्रामीण) नमामि गंगे के अंतर्गत हर घर जल योजना में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर कार्यदायी संस्था जी.ए. बाबा एवं एल.सी. इन्फ्रा पर आवश्यक कार्रवाई हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने के लिए अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर लाइट योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए। उद्यान विभाग की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि पर ड्रॉप मोर क्राप तथा एकीकृत बागवानी में किसानों का पंजीकरण बढ़ाया जाए। मंडलायुक्त ने मुख्य अभियंता विद्युत को खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतों को गंभीरता से लेने तथा क्षमता वृद्धि पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने जन प्रतिनिधियों की विद्युत संबंधित शिकायतों एवं क्षमता वृद्धि की मांग तथा अधिक ओवरलोडिंग वाले क्षेत्रों का सर्वे करते हुए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दैनिक विद्युत आपूर्ति में सुधार लाएं तथा विद्युत बिलों के सुधार हेतु कैंप लगाया जाए। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने विभाग की ग्रेडिंग एवं रैंकिंग में गिरावट पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने संयुक्त निदेशक कृषि का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पीएम कुसुम योजना में लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों का चयन कर लिया जाए तथा फसल बीमा पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि सहायक विकास अधिकारी (कृषि) को सक्रिय करें तथा फसलों की हानि पर अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। मंडलायुक्त ने संयुक्त निदेशक कृषि को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत विभिन्न स्तर पर लंबित आवेदनों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि बायोमेडिकल स्वास्थ्य उपकरणों के रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि देरी से आने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही वेतन निकाला जाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को समस्त सीएचसी/पीएचसी का भ्रमण करने तथा आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कहा कि चिकित्सालयों में सीटी स्कैन मशीन एवं अन्य स्वास्थ्य उपकरण, जो खराब स्थिति में तत्काल ठीक कराया जाए।फैमिली आईडी की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में सुधार लाया जाए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को इसकी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण अभियान में लगाए गए पौधों को संरक्षित करना सुनिश्चित करें। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में मंडलायुक्त ने कहा कि मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की सबसे अधिक उपस्थिति एवं सबसे कम उपस्थिति वाले विद्यालयों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों एवं शिक्षा मित्रों के माध्यम से नए छात्रों के पंजीकरण का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत स्कूलों की चहारदीवारी का निर्माण कराना सुनिश्चित करें।
पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि पशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित गोवंश हेतु पर्याप्त भूसा, हरा चारा, पानी आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा की नहरों में टेल तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा की नहरों पर रात में भी विभागीय अधिकारी पेट्रोलिंग करें। उन्होंने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन के लंबित प्रकरणों का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि जिस स्तर पर पेंशन प्रकरण लंबित है, वहां के अधिकारी से समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना के लंबित आवेदनों का निस्तारण समय सीमा के अंदर करें। उन्होंने समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों का भ्रमण करने का निर्देश दिया, ताकि गलत रिपोर्ट न प्रेषित किया जाए।इसके साथ ही मण्डलायुक्त ने आईसीडीएस, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति, दिव्यांग पेंशन, शादी अनुदान, मत्स्य विभाग में पट्टे के आवंटन की स्थिति, पर्यटन, 15वां/5वां वित्त आयोग की धनराशि के संबंध में, डे एनआरएलएम, अल्पसंख्यक कल्याण छात्रवृत्ति तथा अन्य विभागों की विभिन्न योजनाओं में सीएमआईएस पोर्टल पर प्राप्त ग्रेडिंग एवं रैंकिंग की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आजमगढ़ परीक्षित खटाना, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशान्त नागर, मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज तथा सभी मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।