एसपी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर में किया पैदल मार्च।
घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली मे समीक्षा के बाद एसपी इलामारनाजी ने कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह एवं पुलिस के साथ कोतवाली से लेकर मझवारामोड़ तक पैदल मार्च कर लोगों सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही घोसी पुलिस को सड़क पर ई रिक्सा, सवारी वाहनों, ठेला आदि के बेतरतीब खड़े होने पर कार्यवाही का निर्देश दिया।
एसपी इलामारनजी ने पैदल गस्त करते हुए मझवारामोड़ तक आस पास का निरीक्षण करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था में लोगों से पुलिस का सहयोग करने के साथ अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही।लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस आप के साथ है साथ चल रहे कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह को निर्देश दिया कि सड़क पर खड़े होने वाले वाहनों , ठेलो आदि के विरुद्ध, प्रभावी कार्रवाई करे। इस अवसर पर कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह, निरीक्षक मोतीलाल पटेल, एसआई आकाशश्रीवास्तव, श्रीप्रकाशसिंह, सूरजसिंह,मोहनलाल शास्त्री, प्रकाशकुमार, प्रदीपकुमार राही, आरक्षी अवनीशयादव, अनिल चौधरी आदि के साथ पुलिस जवान रहे।