पोखरी में जहर डालकर मछलियों को मारने का आरोप लगा दिया तहरीर

Ghosi. Mau. A resident of Machhil Jamin Machhil of Ghosi Kotwali lodged a complaint in the Kotwali alleging that on Tuesday evening his nephew along with an unknown person came and poured poison in his pond. In the morning when he went to the pond, he found dead fish floating on the ground.

घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली के माछिल जमीन माछिल निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली मे तहरीर देकर आरोप लगाया कि मंगलवार की शाम को उनके भतीजे ने एक अज्ञात व्यक्ति के साथ पहुँच कर उनके पोखरी में जहर डाल दिया गया। सुबह जब पोखरी पर जाने पर मछलियाँ मर कर उतराई मिली।
देवरिया के धमौली, पिंडी निवासी एवं घोसी के माछिल जमीन माछिल मे कई वर्षो से मकान बना कर रह रहे जयप्रकाश पांडेय ने कोतवाली में दिये गये तहरीर में आरोप लगाया कि माछिल जमीन माछिल मे खेती बारी के साथ पोखरी खुदवा कर मछली पालन का भी कार्य किया जाता है। आरोप लगाया कि 22 जुलाई की शाम को उनका पुत्र अरुण पांडेय पोखरी पर था। इसी बीच धमौली , पिंडी निवासी उनका भतीजा एक अज्ञात व्यक्ति के साथ पहुँच कर कुछ पोखरी मे डाल दिया। मेरे पुत्र ने जब उनको बुलाया तो वे तुरन्त भाग लिए।23 जुलाई की सुबह जब मेरा पुत्र पोखरी पर गया तो पाया की पोखरी में मछलियाँ मर कर उतराई हुई है। आरोप लगाया कि 22 जुलाई को मेरे भतीजे द्वारा जो वस्तु पोखरी में डाला गया वह जहर थी, जिससेे मछलियाँ मर कर इधर उधर उतराई मिली। कोतवाली पुलिस तहरीर प्राप्त करने के बाद जांच में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button