मऊ न्यूज़:विदेशी भेजने के नाम पर फर्जीवीजा देने एवं लाखों रुपये लेने के बाद भी न भेजने को लेकर मुकदमा। विदेशी भेजने के नाम पर फर्जीवीजा देने एवं लाखों रुपये लेने के बाद भी न भेजने को लेकर मुकदमा।
Mau. On Thursday, Ghosi Kotwali police started proceedings by registering a case on the complaint of a person resident of Madapur Cantonment of Ghosi city for taking 6 lakh rupees in the name of sending abroad and fraudulently providing fake visa, ticket and not sending him.
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने घोसी नगर के मदापुर छावनी निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर वृहस्पतिवार को विदेश भेजने के नाम पर 6 लाख रुपए लेने एवं कुटरचित ढंग से फर्जी वीजा, टिकट देकर न भेजने आदि को लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू दिया है।
दर्ज मुकदमा के अनुसार घोसी नगर के मदापुर छावनी निवासी अब्दुल गफुर किसी काम से मे बस से जहानागंज आजमगढ़ जा रहे थे। उसी बस मे विदेश भेजने का प्रचार बैनर लगा था। जिस पर एक मोबाइल नम्बर लिखा था। जब अब्दुल गफुर ने उस नम्बर पर फोन किया तो उसने जावेद उर्फ अनिश निवासी जफर नगर हमीदपुरा फुलवा कि बाग थाना दक्षिण टोला मऊ बताया। साथ ही बताया कि आप कई लड़को से बात करे। उनको वाजिब रेट पर विदेश भेजवा दूंगा। आरोप लगाया की उसकी बातो में आकर 15 लड़को को भेजने की बात हुई। इस पर उसके कहने पर रजीना परवीन एवं मो हम्माद के खातों में रुपए 6 लाख भेज दिया। परंतु उसने कुटरचित वीजा एवं एयर टिकट दे दिया। जो जांच मे फर्जी निकला। आरोप लगाया की जावेद उर्फ अनिस ने न तो विदेश भेजा और न ही रुपया दिया। रुपया मांगने पर हिला हवाली कर रहा है। काफी जलसाज किस्म का व्यक्ति है।