Azamgarh news:सठियांव पहुंचे मंत्री ए.के. शर्मा, डॉ. शाहनवाज़ ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग किया भव्य स्वागत
Azamgarh,सठियांव पहुंचे मंत्री ए.के. शर्मा, डॉ. शाहनवाज़ ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग किया भव्य स्वागत
आजमगढ़, मऊ :उत्तर प्रदेश:उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा के सठियांव आगमन पर गुरुवार की दोपहर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मंत्री के स्वागत में माहौल उत्सव जैसा रहा।भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. शाहनवाज़ ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान डॉ. शाहनवाज़ ने मंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया और स्वागत भाषण में उनके कार्यों की सराहना की।कार्यक्रम स्थल पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जयकारे लगाते हुए और नारेबाजी के माध्यम से अपने जोश और समर्थन का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में दिलनवाज़, शरीफ खान उर्फ मुन्ना भाई, जाहिद खान, सोनू गांधी, मैनुल अंसारी, सालिम खान, शकील खान, हारिस खान, मुलायम प्रधान सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।डॉ. शाहनवाज़ ने कहा, “मंत्री श्री ए.के. शर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में नगर विकास और ऊर्जा जैसे अहम क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। उनके आगमन से क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और जोश का संचार हुआ है।”इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक, भाजपा पदाधिकारी व गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल और ऐतिहासिक बनाने में स्थानीय कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही।