देवरिया में बिजली संकट पर जनप्रतिनिधियों की सख्ती, चीफ इंजीनियर ने किया देर रात तक निरीक्षण।
Public representatives are strict on electricity crisis in Deoria, Chief Engineer inspected till late night
देवरिया।देवरिया। जिले में बिजली कटौती, लो वोल्टेज और ट्रांसफार्मर फुंकने की लगातार बढ़ती शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जनप्रतिनिधि सक्रिय हो गए हैं। सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने अधीक्षण अभियंता से वार्ता कर भटवलिया, बैतालपुर, रामलीला मैदान और बरियारपुर हाइडिल से जुड़े गांवों की समस्याओं के त्वरित समाधान का निर्देश दिया है। उन्होंने 26 जुलाई को देवरिया में लौटकर बिजली अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने की घोषणा की है।
इसी कड़ी में विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी और सांसद के प्रयासों से शासन ने चीफ इंजीनियर पंकज अग्रवाल को देवरिया भेजा। चीफ इंजीनियर ने शुक्रवार को पूरे दिन देवरिया शहर, बैतालपुर और गौरीबाजार क्षेत्र में बिजली व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने देर रात तक फीडरों और कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सरकार की मंशा के अनुरूप जिले की विद्युत व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।